Social media से हुए फेमस Ankit Baiyanpuria के प्रधानमंत्री मोदी भी हो गए दिवाने

0

Ankit Baiyanpuria   अगर आप भी सोशल मिडिया पर विडियो देखते है तो आपको भी एक विडियो नजर आया होगा राम राम सारे ने भाइयो जी हा हम Ankit Baiyanpuria की बात कर रहे है इनका जन्म  31 अगस्त 1993 को  बयानपुर,सोनीपत,हरियाणा में हुआ था इन्होने 10व़ी कक्षा तक अपनी प्राथमिक शिक्षा के लिए गवर्नमेंट हाई स्कूल, बयानपुर लहरारा में दाखिला लिया. इसके बाद, उन्होंने अपनी 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए साल 2013 से साल  2015 तक गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मॉडल टाउन, सोनीपत में कला स्ट्रीम में अध्ययन किया.ये अपने गाँव में  अंकित सिंह के नाम से जाने जाते है

साल 2013 से 2023 तक का सफ़र

साल 2013 में उन्होंने अपना youtube चैनल बनाया  लेकिन उस समय  ये ज्यादा विडियो  बनाने में  फोकस नहीं करते थे लेकिन जब से कोरोना लाकडाउन लग गया था तब ये अपने चैनल फिटनेस सेंट्रिक विडिओ पोस्ट करना शुरु किया  उसके बाद उन्होंने लगातार विडियो बनाना शुरु किया एक बाद एक विडियो डालते गए फिर एक दिन मन में ये सवाल आता है की क्यो न चलेंज विडिओ बनाया जाय फिर क्या इन्होने 75 day का हार्ड चलेंज विडियो बनना शुरु किया और प्रतिदिन  विडियो डालना शुरु किया लोगो को खूब पसंद आने लगा देखते ही देखते इनके विडियो पर लाखो दर्शक आने लगे और फिर विडिओ अलग -अलग  प्लेटफाम पर वायरल होने लगे  instagram 5 मिलियन और youtube 1.8 मिलियन  से अधिक फॉलोअर्स हैं

Ankit Baiyanpuria With Pm Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को स्वच्छांजलि कार्यक्रम के तहत श्रमदान किया. अपने इस श्रमदान का पीएम ने वीडियो भी शेयर किया. पीएम के वीडियो में अंकित बैयनपुरिया भी नजर आए. श्रमदान का वीडियो शेयर कर पीएम ने लिखा-आज, देश स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. अंकित बैयनपुरिया और मैंने भी वही किया! स्वच्छता के अलावा, हमने इसमें फिटनेस और खुशहाली को भी शामिल किया है. यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत के लिए है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Ankit Baiyanpuria से कहा आपके विडिओ से लोगो को फिटनेस के लिए अच्छी सिख मिल रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *