LPG SUBSIDY : Pradhan Mantri Ujjwala Yojana from Rs 200 to Rs 300 per LPG
साल 2016 में सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना शुरु किया था इस योजना से हर घर रसोई गैस सिलेण्डर हो और हमारी माताओं बहनों को खाना बनाने में कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े आपको बता दे की यह योजना नि शुल्क है अभी तक इस योजना का लाभ 9 करोड़ से अधिक परिवारों को इस योजना का लाभ मिल चुका है
कोरोना काल के लाकडाउन के बाद से ही सभी ग्राहक को लगभग 50 रुपये की एलपीजी सब्सिडी मिल रही थी साल 2022 के अगस्त माह से ही उज्ज्वला लाभार्थियों को 200 की सब्सिडी मिल रही थी
आपको बता दें कि बीते माह सितंबर में सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 200 रुपये की कटौती की घोषणा की थी तब सिलेंडर कीमत 1156 रुपये था 200 रुपये कटौती के बाद 956 रूपये की पड़ रही है केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार ने बुधवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए एलपीजी सब्सिडी मौजूदा 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी है. अब उज्ज्वला लाभार्थियों को गैस सिलेंडर 656 रुपए पड़ेगा उन्होंने कहा कि सितंबर में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को अतिरिक्त 75 लाख एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने की मंजूरी दी थी.
सरकार पर 1650 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगले तीन वर्षों के दौरान प्रदान किए जाने वाले अतिरिक्त एलपीजी कनेक्शन पर 1650 करोड़ रुपये का वित्तीय भार आएगा. उज्ज्वला 2.0 के मौजूदा तौर-तरीकों के अनुसार लाभार्थियों को पहली रिफिल और स्टोव भी मुफ्त प्रदान किया जाएगा.
वही घरेलु एलपीजी उपभोक्ता को अभी भी 900 रुपये का सिलेंडर पड़ रहा है आपकी जानकारी के लिए बता दे की कि देश में 31 करोड़ से अधिक घरेलू एलपीजी उपभोक्ता हैं, जिनमें 9.6 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थी भी शामिल हैं.
75 लाख नए प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन फिर शुरू:
अगर आपको अभी तक उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन नहीं मिला है तो आप भी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन ले सकते है इसके लिए आपको अपने आवश्यक दस्तावेज लेकर अपने नजदीक के गैस एजेंसी में जमा करना होगा IOCL,HPCL, BPCL आप तीनो ऑयल कंपनी के किसी भी एक कंपनी में अपने नजदीक गैस एजेंसी में जमा कर सकते है
आवश्यक दस्तावेज :
1. राशन कार्ड
2. आधार कार्ड
3. बैंक पासबुक
4. पासपोर्ट साइज 4 फोटो
नोट – अगर आपके राशन कार्ड में 4 लोगो का नाम है तो सभी के आधार कार्ड की छायाप्रति जमा करना होगा ध्यान रखें उसमे से किसी भी सदस्य के नाम कोई भी गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए