FREE LPG गैस सिलेंडर दिवाली होली पर उज्जवला लाभार्थियों को योगी सरकार का बड़ा फैसला
Free LPG Cylinder Scheme:
आपकी जानकारी के लिए बता दे की यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में योगी सरकार ने अपने घोषणा पत्र में फ्री गैस सिलेंडर देने का वादा किया था प्रधानमंत्री उज्जवला लाभार्थियों को होली व दीपावली पर एक सिलेंडर फ्री मिलेगा अगर हमारी सरकार बनती है तो 2022 यूपी विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आया BJP ने एक बार फिर से UP में अपनी सरकार बनाई और माननीय योगी आदित्यनाथ फिर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिया | लेकिन 2022 में किसी भी उज्जवला लाभार्थियो को फ्री सिलेंडर नहीं मिला लेकिन इस वर्ष 2023 में स्कीम का ऐलान हो चूका है |
इस योजना का लाभ एक करोड़ 75 लाख लाभार्थियों को मिलने वाला है इस योजना पर राज्य सरकार द्वारा 2312 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च होगी कैबिनेट ने मंगलवार को खाद्य एवं रसद विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है |
कैसे मिलेगा आपको फ्री LPG सिलेंडर:
आपके पास प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस का कनेक्सन होना चाहिए किसी तेल कम्पनीयों का IOC/BPC/HPC और उज्जवला लाभार्थि के बैंक खाते से आधार प्रमाणित होना चाहिए तभी आपको इस योजना का लाभ मिल पायेगा आपको बता दे की उपभोक्ता अपने स्तर से पहले भुकतान कर अपने गैस एजेंसी से अपना गैस सिलेंडर रिफिल कराकर आपकी बुकिंग सुनिश्चित करेगा लगभग एक हफ्ते के अन्दर जो भी अग्रिम राशि देकर उपभोक्ता ने रिफिल लिया था वह राशि उनके आधार प्रमाणित बैंक खाते में सब्सिडी के तौर पर वापस दे दिया जाएगा |
प्रथम चरण:
2023-24 के प्रथम चरण में नवम्बर से दिसम्बर के बीच में उपभोक्ता गैस रीफिल ले सकता है नवम्बर से दिसम्बर के बीच लिए गए रिफिल में से एक रिफिल का पैसा उपभोक्ता के आधार प्रमाणित बैंक खाते में तेल कम्पनीयों द्वारा IOC/BPC/HPC सब्सिडी के तौर पर वापस दिया जाएगा इसलिए उपभोक्ता अपने बैंक खाते को अपने आधार से जल्द से जल्द प्रमाणित करा ले ताकि आपको फ्री सिलेंडर का लाभ मिल सके ध्यान रहे जी भी उपभोक्ता की गैस की सब्सिडी उनके आधार प्रमाणित बैंक खाते में पहले से मिल रही है इसका मतलब उनका आधार बैंक से पहले ही प्रमाणित हो चूका है प्रथम चरण में आपको दीपावली का फ्री सिलेंडर मिलेगा |
दूसरा चरण:
आपको बता दे की दूसरा चरण शुरु होगा 2024 जनवरी से मार्च तक चलेगा इस बीच जो भी उपभोक्ता अपने अग्रिम राशि से रिफिल जनवरी से मार्च 2024 के बीच में लेगा उस बीच में आपको एक रिफिल का पैसा आपके आधार प्रमाणित बैंक खाते में सब्सिडी के तौर आ जाएगा जो भी उस समय रिफिल का दाम होगा तो यह रहा आपका दूसरा चरण में मिलने वाला फ्री गैस सिलेंडर यानि आपको होली पर फ्री सिलेंडर मिल जायेगा एक बार फिर से आपको बता दे की आप अपना बैंक खाता अपने आधार से लिंक कराकर रखे ताकि आपको इसका लाभ मिल सके
योजना का लाभ कैसे मिलेगा :
आवश्यक दस्तावेज :
1. राशन कार्ड
2. आधार कार्ड
3. बैंक पासबुक
4. पासपोर्ट साइज 4 फोटो
नोट – अगर आपके राशन कार्ड में 4 लोगो का नाम है तो सभी के आधार कार्ड की छायाप्रति जमा करना होगा ध्यान रखें उसमे से किसी भी सदस्य के नाम कोई भी गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए अपने नजदीक गैस एजेंसी में सम्पर्क करे |